Bharat Express

उत्तराखंड की सारी लोकसभा सीटों पर खिला ‘कमल’, जानिए मोदी सरकार की कैबिनेट में यहां से किनको मिली जगह

इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. यहां से चौथी बार चुनाव जीतने वाले नेता को आज नई सरकार में जगह मिली है.

narendra modi cabinet 2024

मोदी सरकार में उत्तराखंड से अजय टम्टा को मिली जगह

Narendra Modi Cabinet 2024: हाल ही में संपन्न हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा ने तीसरी बार जीत दर्ज करके कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. आज नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

खबर है कि उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह दी जा रही है. उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह बाद में पता चलेगा.

BJP

अल्मोड़ा से चौथी बार जीते अजय टम्टा मंत्री बनेंगे

सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अल्मोड़ा से चौथी बार जीत दर्ज करने वाले अजय टम्टा को भी कैबिनेट में जगह मिली है. अजय टम्टा ने कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है. कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सबसे पहले तो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सांसद के रूप में जिम्मेदारी दी है. आने वाले समय में जो भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिलेगी, उस जिम्मेदारी को मैं पूरी मेहनत से निभाऊंगा.

मैं दिन-रात मेहनत करके करूंगा: अजय टम्टा

अजय टम्टा ने कहा कि पिछले दस साल से सरकार जो काम कर रही है, उस काम को पहले से ज्यादा लगन और मेहनत से करने की जरूरत है. इसमें मुझसे जो भी योगदान हो पाएगा, मैं दिन-रात मेहनत करके करूंगा.

23 साल की उम्र में राजनीति में आ गए थे टम्टा

बता दें कि अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में राजनीति की शुरुआत की थी. उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की. अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से हैट्रिक लगाने वाले और चौथी बार चुनाव जीतने वाले नेता हैं. 2014 में भी उन्हें मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read