Bharat Express

“अजित पवार हमारे नेता, NCP में कोई फूट नहीं”, I.N.D.I.A की बैठक से पहले सुप्रिया सुले ने फोड़ा ‘सियासी बम’

इस बीच खबर आई थी कि बंद कमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. हालांकि, बाद में इस बात पर खुद शरद पवार ने मुहर लगाई. उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे से मिलने में क्या गलत है?

सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले

NCP: देशभर के विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक 30 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति भी इसी बैठक में बनाई जाएगी. मुंबई में इसके लिए व्यवस्था कर ली गई है. लेकिन इस मुलाकात से 6 दिन पहले सुप्रिया सुले ने ‘राजनीतिक बम’ फोड़ दिया है. उन्होंने अजित पवार और NCP को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि NCP में कोई फूट नहीं है. अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं. सुप्रिया सुले पुणे के एक कार्यक्रम में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीपी में किसी भी तरह की कोई फूट नहीं है. अजित पवार आज भी हमारे नेता हैं. शरद पवार हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं.

अजित पवार ने चाचा से की बगावत

बता दें कि पिछले महीने 2 तारीख को अजित ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी. अजित पवार अपने गुट के विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. इसका इनाम भी उन्हें मिला. महाराष्ट्र सरकार में उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद मिला. अजित के साथ आने वाले विधायकों को भी मंत्री पद दिया गया. अजित पवार ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. मामले को लेकर अजित और शरद चुनाव आयोग पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Watch: कुल्लू में कुदरत का कहर, भारी भूस्खलन में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 7 बहुमंजिला इमारतें

अजित और शरद पवार के बीच हुई थी गुप्त बैठक

इस बीच खबर आई थी कि बंद कमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. हालांकि, बाद में इस बात पर खुद शरद पवार ने मुहर लगाई. उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे से मिलने में क्या गलत है? अगर परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. पवार ने सोलापुर में कहा, ”वह मेरा भतीजा है और मैं परिवार का सबसे वरिष्ठ सदस्य हूं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read