Bharat Express

‘पीठ में छुरा घोंपने के लिए नहीं बदला…’ अजित पवार ने खुुला खत लिखकर बताया क्यों छोड़ा चाचा का साथ?

Ajit Pawar explain why left sharad pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को राज्य की जनता और कार्यकर्ताओं के नाम एक खुला खत लिखा.

Ajit Pawar explain why left sharad pawar

अजीत पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ.

Ajit Pawar explain why left sharad pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को कार्यकर्ताओं और जनता के नाम खुला खत लिखकर पाला बदलने की वजह बताई. पवार ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया. पत्र में उन्होंने कहा कि उनका बुजुर्गों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलती जुलती है.

अजित पवार ने बताया कि मुझे पीएम मोदी और गृह मंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों में सहभागी बनना था. उनके देश के हित में लिए गए फैसले सही और स्वागत योग्य हैं. मुझे लगा कि मैं भविष्य में अपने विजन को लेकर उनके साथ सही तरीके से काम कर पाऊंगा इसलिए मैंने पाल बदल लिया. उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र की भलाई के लिए गठबंधन का साझेदार बनने का फैसला किया है.

पीठ में छुरा घोंपने के लिए नहीं बदला पाला

मेरे मन में हमेशा से बड़ों के प्रति सम्मान की भावना रही. मेरी भावना हमेशा अपने साथियों को साथ लेकर चलने और उन्हें आगे बढ़ाने की रही है. आज भी मैंने राज्य के हित के लिए सत्ता के साथ जाने का निर्णय लिया. मुझे लगता है कि राज्य की सत्ता में भागीदार बनकर आप अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक काम कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिना किसी व्यक्तिगत आलोचना के विकास का विजन राज्य के जनता के सामने रखेगी. अजित ने कहा कि उनका पाला बदलने का फैसला किसी के पीठ में छुरा घोंपने के लिए नहीं बल्कि राज्य के लोगों को मौलिक सुविधाएं देने के लिए लिया है.

मैंने दिन-रात कड़ी मेहनत की

अजित ने लिखा कि साल 1991 से मैं राजनीतिक जीवन में लगातार सक्रिय हूं. मुझे राजनीति में किसने प्रवेश कराया, किसने मंत्री बनाया इस पर कई बार चर्चा हो चुकी है. दरअसल पार्टी को उस समय युवा नेतृत्व की जरूरत थी और परिवार के सदस्य के तौर पर मुझे प्राथमिकता मिली. मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में दिन-रात कड़ी मेहनत की और स्वयं को सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए समर्पित कर दिया.

बता दें कि अजित पवार ने यह पत्र रविवार को बारामती में किसान सम्मेलन को संबोधित करने बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया. रैली में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के अधिकांश लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनें.

Bharat Express Live

Also Read