डिप्टी सीएम अजित पवार
महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आज (5 नवंबर) को मतदान हो रहा है. पूरे प्रदेश में वोटिंग जारी है. 130 खाली पदों पर सरपंच के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें पवार परिवार का गढ़ कहा जाने वाले बारामती की कोटवाड़ी ग्राम पंचायत भी शामिल है. इस पंचायत में पवार गुट और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
अजित पवार की मां और पत्नी ने डाला वोट
वहीं इस मौके पर अजित पवार की मां ने भी वोट डाला. इसके साथ ही अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद अजित पवार की मां आशा पवार ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए अजित पवार की मां ने कहा कि उनकी इच्छा है कि अजित पवार राज्य के सीएम बनें. जिसके बाद अजित पवार को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है.
अजित पवार को सीएम बनते हुए देखना चाहती हैं उनकी मां
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मां ने कहा कि ” मैं 1957 से काटेवाड़ी में वोट डालती आ रही हूं. पहले और अब के काटेवाड़ी में काफी बदलाव हो चुका है. इस बदलाव की यात्रा में कई लोगों का अहम योगदान है. प्रदेश में तमाम लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि अजित पवार प्रदेश के सीएम बनें. इसके साथ ही एक मां होने के नाते मुझे भी लगता है कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे. मेरी उम्र अभी 84 साल है. इसलिए मैं भी अजित पवार को सीएम बनते हुए देखना चाहती हूं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: “राजस्थान में कांग्रेस की लड़ाई ED से है”, बीजेपी को गहलोत ने दी चुनौती- दम है तो मुकाबला करो
पंचायत चुनाव के परिणामों पर टिकी हैं सबकी निगाहें
फिलहाल ग्राम पंचायत के चुनाव में कौन जीतेगा, इसको लेकर सभी की निगाहें आने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं. पंचायत चुनाव के नतीजे इसलिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि इसके बाद लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भी होंगे. जिसको लेकर कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.