Bharat Express

“सरकार बनाने और शपथ लेने वाले भी खुश नहीं हैं”, जानें, अखिलेश यादव ने सांसदी या विधायकी छोड़ने के सवाल का क्या दिया जवाब

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने शपथ ली है, वह भी खुश नहीं हैं. सरकार बनाने वाले भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि एनडीए की सरकार बनने के बाद जनता में भी खुशी का एहसास नहीं है.

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सैफई में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए ने भले ही सरकार बना ली है. लेकिन, इसके बावजूद भी उनके चेहरों पर खुशी नहीं दिखाई दे रही है.

“सरकार बनाने वाले भी खुश नजर नहीं आ रहे”

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने शपथ ली है, वह भी खुश नहीं हैं. सरकार बनाने वाले भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि एनडीए की सरकार बनने के बाद जनता में भी खुशी का एहसास नहीं है. केंद्र में सरकार बनाने वालों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई नहीं दे रही है.

“इंडिया गठबंधन की सरकार बनती तो कुछ नया होता”

उन्होंने नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि ये जैसे 2024 साल बदला है, समय बदला है, ऐसे ही आगे सबकुछ बदला दिखाई देगा. अगर एनडीए की बजाय इंडिया गठबंधन की सरकार बनती तो निश्चित है कि देश में कुछ ना कुछ नया होता. केंद्र में नवगठित एनडीए सरकार से देशवासियों को कुछ भी नया नहीं मिलने वाला है. अगर यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- “एनडीए के घटक दलों को झुनझुना मंत्रालय थमा दिया गया”, संजय सिंह बोले- BJP ने शरद पवार की घड़ी और उद्धव का तीर-कमान चुरा लिया

करहल विधानसभा सीट छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बात की. दो जगह से जीत पर एक जगह की सीट छोड़ने पड़ेगी. आपके सामने बहुत जल्द निर्णय होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read