हैदराबाद के संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) में हाल ही में हुई दुखद घटना के चलते ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिसंबर को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भगदड़ मच गई, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना के बाद पुलिस ने थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन और स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
फ्लावर नहीं, फायर है मैं
हैदराबाद भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 118 (1) के तहत गैर-जमानती केस दर्ज किया गया है. इस घटना के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के वक्त की तस्वीरों में अल्लू अर्जुन ने जो टीशर्ट पहनी है, उस पर हिंदी में लिखा है, “फ्लावर नहीं, फायर है मैं,” जो काफी चर्चा में है. पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार कर हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया, जहां उनसे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.
घटना के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने महिला की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया था. अभिनेता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का वादा भी किया.
क्या यह हादसा केवल थिएटर प्रबंधन की गलती?
ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह हादसा केवल थिएटर प्रबंधन की गलती थी, या फिर फिल्म प्रमोशन के दौरान नियमों की अनदेखी भी इसकी बड़ी वजह रही. इस घटना ने न केवल सुरक्षा प्रबंधों की कमी को उजागर किया है, बल्कि सेलिब्रिटीज और आयोजकों की जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिलेंगे अल्लू अर्जुन, 25 लाख रुपये देने का किया ऐलान
अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ जांच जारी है. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि इस मामले में सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए. घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.