Assembly Election Results 2023

UP News: अखिलेश-मायावती के साथ शिवपाल सिंह यादव और जयंत सिंह ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, जानें क्या कहा

मायावती ने ट्विट करते हुए कहा है कि, देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

मायावती, शिवपाल सिंह यादव, जयंत सिंह

UP News: देश में धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. वहीं सपा की ओर से शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

 

मायावती ने कहा है, “देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हर कोई पेट पालने तथा अपना व अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाने में व्यस्त. ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें शान्ति, सदभाव, तनावमुक्त व सुविधायुक्त जीवन देना अति-आवश्यक.”

उन्होंने लिखा है, “भारत खासकर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अति मानवतावादी संविधान को लेकर दुनिया में आज भी एक आदर्श मिसाल है, किन्तु अपार गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अमीर-गरीब के बीच आय की जबरदस्त खाई व रुपए के अवमूल्यण आदि के अभिशप्त जीवन से लोगों की मुक्ति अब बहुत जरूरी.”

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को सीएमडी उपेंद्र राय ने दिया संदेश, बोले- इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प जरूरी

बसपा सुप्रीमों ने कहा, “देश की लगभग 140 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता के लिए स्वतंत्रता की सही स्थापना तथा उसका समुचित लाभ तभी संभव जब संविधान की पवित्र मंशा के अनुसार देश में केवल राजनीतिक लोकतंत्र ही नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र भी जमीनी स्तर पर कायम हो, जैसाकि बाबा साहेब की असली मंशा थी.”

वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “समस्त देशवासियों को भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.” वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्विट करते हुए कहा है कि, “77वां स्वतंत्रता दिवस! देश के लोग नई ऊंचाइयों पर पहुँचें!”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read