Bharat Express

यमुना में तेजी के साथ बढ़ रहा जलस्तर: नोएडा में अलर्ट के साथ ही प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, डीएम ने हालातों का लिया जायजा

देशभर में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. तमाम हाईवे और पुल नदियों में आई बाढ़ में बह गए हैं.

डीएम ने स्थिति का लिया जायजा

देशभर में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. तमाम हाईवे और पुल नदियों में आई बाढ़ में बह गए हैं. इसी बीच अब यमुना में बढ़े जलस्तर से निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है. जिसे देखते हुए नोएडा में भी अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसपर बाढ़ से संबंधित कोई भी सूचना दी या ली जा सकेगी. डीएम ने हालात का जायजा भी लिया है.

जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लोगों की मदद के लिए जिला प्रशान की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर में मदद के लिए 0120-2974274, आपदा लिपिक मोबाइल नंबर 9811363725, सहायता के लिए उप जिलाधिकारी दादरी मोबाइल नंबर-9927760215, उप जिलाधिकारी सदर मोबाइल नंबर-8299138374, उप जिलाधिकारी जेवर मोबाइल नंबर-9773901899 उपलब्ध रहेगें.

यमुना में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

मौसम विभाग ने 154 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा हरियाणा के हथिनीकुंड से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना का जलस्तर बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार को सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, इसके और बढ़ने की आशंका है, उसने इसे ‘‘भीषण स्थिति’’ करार दिया है.

यह भी  पढ़ें- यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई दिल्ली वालों की चिंता, बंद हुआ कश्मीरी गेट ISBT, अलर्ट पर सरकार

प्रशासन ने लागू की धारा 144

पुलिस ने एहतियाती तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में बुधवार को धारा 144 लागू कर दी है. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में केजरीवाल ने अनुरोध किया, ‘‘यदि संभव हो तो हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज से पानी धीरे धीरे छोड़ा जाए.’’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read