Himachal Pradesh: आपदा के बीच हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पेश की मिसाल, अपने तीन बैंक अकाउंट्स से दान की इतनी रकम

सीएम ने कहा कि आपदा के इस वक्त में छोटे-छोटे बच्चे भी दान दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी हिमाचल की जनता के लिए कुछ करना चाहिए.

CM Sukhu Donation for Himachal

CM Sukhu Donation for Himachal

CM Sukhu Donation for Himachal: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. जगह-जगह हो रहे भूस्खलन की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कइयों के तो सपनों के आशियाने ढह गए. बाढ़ में लाखों गाड़ियां बह गईं. इस बीच हिमाचल के सीए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी कुल जमा पूंजी में से 51 लाख रुपये राज्य आपदा कोष में दान कर दिया है. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर पत्नी के सामने 51 लाख का चेक मुख्य सचिव प्रबोध कुमार सक्सेना को सौंपा.

छोटे बच्चे कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं: सीएम सुक्खू

सीएम ने कहा कि आपदा के इस वक्त में छोटे-छोटे बच्चे भी दान दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी हिमाचल की जनता के लिए कुछ करना चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि अपने तीनों खाते देखने के बाद मैंने 51 लाख रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान कर दी. उन्होंने कहा कि जब राज्य में जय राम ठाकुर की सरकार थी. उस वक्त भी मैंने कोविड रिलीफ फंड में अपना वेतन दान कर दिया था. बताया जा रहा है कि दान में 51 लाख रुपये देने के बाद सीएम के तीनों बैंक खातों में मात्र 17 हजार रुपये रह बचे हैं.

यह भी पढ़ें: अद्वैत वन, संग्रहालय, गुरुकुल और कलाग्राम…ओंकारेश्वर के ‘अद्वैत लोक’ में भारत की समृद्ध स्थापत्य शैलियों का होगा दर्शन

सीएम ने की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

बता दें कि जब सीएम सुक्खू प्रबोध सक्सेना को चेक सौंप रहे थे उस वक्त, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धनीराम शांडिल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और कृषि मंत्री चंद्र कुमार भी मौजूद थे. बताते चलें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र सरकार से लगातार राज्य में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार हिमाचल की मदद करेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read