Bharat Express

UP : मोहर्रम का जुलूस निकाल रहे थे तभी हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, लगी भीषण आग, 2 जिंदा जले, 52 घायल

Amroha Tajiya News: यूपी में अमरोहा में निकाले जा रहे मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सैकड़ों मुस्लिमों की भीड़ से घिरा ताजिया एक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ और ताजिए में आग लग गई, घटना में दर्जनों लोग झुलस गए. 2 की जान गई.

ताजिया में आग लगने के बाद काफी देर तक आग की लपटें उठती रहीं, वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर से लोग ताजिया लेकर जा रहे थे, उसके आगे बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे. तभी अचानक ताजिया हाईटेंशन लाइन में टच हो गया.

Amroha Tajiya Fire Incident: उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां मुस्लिम अनुयायियों द्वारा निकाला जा रहा ताजिया एक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके कारण तेज धमाका हुआ और आग लग गई. जब तक लोग वहां से भाग पाते, आग की लपटें आसमान छूने लगी थीं. आग की लपटों और करंट की चपेट में आने से कई लोग आग की चपेट में आए. 2 जने जिंदा जल गए. करंट से दर्जनों घायल भी हो गए.

जुलूस में हादसे की सूचना पाकर DM राजेश कुमार त्यागी और SP आदित्य लांग्हे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन से ताजिया टकराने पर 52 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. दो लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई की हालत गंभीर है. झुलसने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं.

अमरोहा के गांव पतई खालसा की घटना
यह घटना डिडौली कोतवाली इलाके के गांव पतई खालसा की है. एक बुजुर्ग ने बताया कि शनिवार को लोग मोहर्रम के 10वें दिन ताजिया निकाल रहे थे. ताजिए को शाम को कर्बला में दफन करना था. सैकड़ों मुस्लिम, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, वे ताजिया के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे. तभी दोपहर साढ़े 3 बजे ताजिया करीब 25 फीट ऊंची हाईटेंशन लाइन से टकरा गया.

यह भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में सनकी युवकों ने लोगों की जान डाली जोखिम में, बुलेट को पेट्रोल से नहलाया, वीडियो वायरल, अमरोहा की घटना

चंद सेकेंड में झुलस गए दर्जनों लोग
हाईटेंशन लाइन से टकराने पर ताजिया में आग लगी और फिर काफी देर तक आग की लपटें उठती रहीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली के कारण ताजिया में तेज धमाका हुआ था, और चंद सेकेंड में बहुत-से लोग झुलस गए. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. कई लोगों ने खेतों की ओर भागकर जान बचाई. घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाएगा.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read