एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो ट्विटर)
Asaduddin Owaisi In Moradabad: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी में निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने मुरादाबाद पहुंचे थे.
इस दौरान वे यूपी की योगी सरकार पर हमलावर दिखे. अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से ही यूपी के सीएम पर निशाना साध रहे ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कह डाली.
मुसलमानों को बताया कमजोर
मुरादाबादकी उमरी कलां नगर पंचायत में पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख ने अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यहां तक कह डाला कि, “मुसलमान की कोई ताकत नहीं है इसलिए उन्हें गोली मार दी जाती है.” वहीं उन्होंने जेल से रिहा हुए आनंद मोहन का जिक्र करते हुए कहा कि, “आनंद मोहन को इसलिए छोड़ा गया क्योंकि उनकी बिरादरी उनके साथ खड़ी थी. मुसलमान की कोई ताकत नहीं है इसी वजह से उन्हें पुलिस कस्टडी में गोली मार दी जाती है. ओवैसी यहीं नहीं रुके और आगे बोलते हुए यहां तक कह डाला कि अगर सियासी ताकत होती तो किसी माई के लाल में दम नहीं था कि गोलियां मारकर चले जाते.”
नाथूराम गोडसे को लेकर कह दी यह बात
ओवैसी ने सवाल करते हुए पूछा कि, “गांधी के कातिलों को क्या पुलिस कस्टडी में गोलियां मारी गईं? अजमल कसाब के वक्त कानून याद नहीं आया. पुलिस कस्टडी में कोई है, कोई आकर गोली मार देता है… पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके. अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?”
दूसरी बार कृष्णैया की हत्या
बिहार के बाहुवली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि ये दूसरी बार कृष्णैया की हत्या है. बिहार की आईएएस असोसिएशन की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कृष्णैया ने मेहनत मजदूरी कर पढ़ाई की थी. वह इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. वहीं उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि इस मामले को लेकर फिर सोचा जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.