Bharat Express

Pakistan से फातिमा बनकर लौटी अंजू से खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ, बताया भारत आने का मकसद

पाकिस्तान जाकर अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया था और वहां नसरुल्लाह से निकाह किया था. अंजू अपने पति अरविंद से छिपकर पाकिस्तान गई थीं.

Anju Fatima: राजस्थान से वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह नाम के शख्स से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था. उसके इस कदम को लेकर भारत और पाकिस्तान से अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे थे. 4 महीने के लंबे बवाल के बाद अंजू वापस भारत आई है. भारत आते ही उसका सामना सबसे पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों से हुआ. अंजू को नसरुल्लाह वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आया था.  वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले आईबी और पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए ले गई, यहां उसने एजेंसियों को अपने भारत आने का मकसद बताया है. इसके बाद उसे भारत आने दिया गया और वह अमृतसर से फ्लाइट लेकर दिल्ली आई है.

जानकारी के मुताबिक यहां से अंजू अपने पिता के घर जाएगी, जो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में है. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही अंजू ने कहा है कि मैं सभी सवालों के जवाब देने को तैयार हूं लेकिन अभी कुछ नहीं बोलूंगी. जानकारी के मुताबिक वह अपने पति अरविंद से तलाक लेगी और बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेगी. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर वह भारत में कितने दिन तक रहने वाली है. बता दें कि अंजू अपने पति को धोखा देकर वीजा बनवाकर  पाकिस्तान गई थीं.

यह भी पढ़ें-“विकसित भारत की संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी अहम”, PM Modi बोले- जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताएं

बता दें कि इससे पहले एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू के दौरान नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू अपने बच्चों के लिए हिंदुस्तान लौटी है क्योंकि उसे अपने बच्चों की बहुत याद आती है. अंजू का कहना है कि उसके पति ने उसे लेकर कई तरह के झूठ बोले हैं, जिसका वह एक एक करके पर्दाफाश करने वाली है. अंजू ने कहा है कि वह भारत आ गई है और अपने पति से लेकर बच्चों तक के सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें-Noida News: वेनिस मॉल में टाइगर-3 देख रहे दर्शकों के बीच मचा हड़कम्प… अचानक बंद करवा दी गई मूवी और सिनेमाघर कर दिया गया सील

अंजू ने पंजाब में खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में बताया था कि वह 31 जुलाई को पाकिस्तान गई थी और वहां उसने नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. हालांकि वह नसरुल्लाह से अपनी शादी का कोई भी सबूत पुलिस या एजेंसियों को नहीं दिखा सकी है. उसने बताया कि उसने अपना नाम फातिमा रखा है. अंजू ने कहा है कि वह भारत अपने पति अरविंद से तलाक लेने के मकसद से आई है और वह अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने का प्रयास करने वाली है.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read