देश

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के चश्मदीद अनमोल दुबे ने मौत को दी मात, डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के चश्मदीद अनमोल दुबे ने आखिरकार मौत को मात दे ही दी है. डाक्टरों ने उसे अब खतरे से बाहर बताया है. घटना के बाद से ही उसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. बताया जा रहा है कि जबसे वह होश में आया है, तबसे मां-मां के साथ ही पिता और पूरे परिवार को बुला रहा है. उसकी पुकार सुनकर नर्स, डाक्टरों की आंखें भी नम हो जा रही हैं. क्योंकि वह जिनको पुकार रहा है वे अब इस दुनिया में नहीं रहे और वह तो किस्मत से बच गया. हत्यारे उसे भी मरा समझकर छोड़ गए थे लेकिन उसकी सांसें चल रही थी और वह गम्भीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था.

मालूम हो कि अनमोल दुबे का इलाज अस्पताल में सुरक्षा के घेरे में किया जा रहा है. अनमोल का इलाज ICU में चल रहा है. हालांकि अनमोल के बारे में अस्पताल से लेकर जिला प्रशासन तक कुछ बताने को तैयार नहीं है, बस इतना कहा जा रहा है कि बच्चा अब खतरे से बाहर है और उसे अपना परिवार याद आ रहा है. तो वहीं अनमोल को अभी उसके परिवार की हत्या के बारे में नहीं बताया जा रहा है. सभी उसके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Deoria Murder Case: प्रेमचंद यादव के पैतृक सम्पत्ति की पैमाइश के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि अनमोल दुबे मृतक सत्यप्रकाश दुबे का छोटा बेटा है. 2 अक्टूबर को देवरिया जिले से रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में उस वक्त हमलावरों ने ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी, जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप सत्यप्रकाश दुबे पर लगाते हुए उनसे घर प्रेम चंद यादव के समर्थकों ने हमला बोल दिया था और सत्यप्रकाश दुबे के साथ ही उनकी पत्नी और तीन बच्चों कि बेहरमी से हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अनमोल का बड़ा भाई देवेश पूजा कराने के लिए घर के बाहर था, इसलिए वह बच गया और एक बहन शोभिता की शादी हो जाने के कारण वह ससुराल में थी. बता दें कि इस घटना में पुलिस ने शोभिता की शिकाय पर 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो दिन पहले ही प्रेमचंद यादव के ड्राइवर नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नवनाथ मिश्रा ने ही दुबे परिवार पर प्रेमचंद की राइफल से दुबे परिवार को गोली मारी थी.

सीएम भी पहुंचे थे देखने

गौरतलब है कि घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अनमोल से मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज गए थे. इसी के साथ ही उसके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न किए जाने की हिदायत दी थी और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश भी दिए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

25 mins ago

सलमान खान को धमकी देने वाले एक और शख्स का मुंबई पुलिस ने लगाया पता

कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…

1 hour ago

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच किम जोंग की दहशत, उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…

1 hour ago