बिहार के सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र में मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव द्वारा कथित तौर पर तीन युवकों को बंधक बनाकर पिटाई से घायल एक और युवक ने बुधवार की रात दम तोड दिया. उधर, इलाके में 10 फरवरी तक सोशल साइटों पर रोक लगा दी गई है. पहले यह रोक आठ फरवरी तक लगाई गई थी. पुलिस के मुताबिक, मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव द्वारा अपने मुर्गी फार्म में तीन युवकों की कथित पिटाई में घायल राहुल कुमार सिंह ने भी दम तोड दिया. इससे पहले पिटाई से अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद क्षेत्र में आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में जमकर उत्पात मचाया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों विजय यादव, अजय यादव, दीपक यादव और विक्की यादव की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. क्षेत्र में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए 10 फरवरी तक सोशल साइटों पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Parshuram Sena: मोहन भागवत के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध
मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में घटना की शुरुआत 2 फरवरी को तब हुई थी, जब कुछ अज्ञात लोगों ने गांव की मुखिया के पति विजय यादव पर गोली चला दी थी. उस घटना में यादव और उसके साथियों को अमितेश सिंह, राहुल कुमार और आलोक कुमार पर शक था. विजय यादव ने युवकों को अपने मुर्गी फार्म पर बुलाया और उनके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की। इस घटना में अमितेश की पहले ही मौत हो गई थी.
आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू
मुबारकपुर गांव में रविवार को हुई भीषण हिंसा के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्य आरोपित विजय यादव व उसके साथी फिलहाल फरार हैं. उन पर मांझी थाने में हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ सोनपुर व एसडीपीओ मढ़ौरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मुबारकपुर गांव गया और आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की घोषणा की. उन्होंने आरोपियों के घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं.