Bharat Express

बठिंडा आर्मी स्टेशन फायरिंग में सेना का जवान गिरफ्तार, गोलीबारी में हुई थी चार जवानों की मौत

सेना की ओर से जारी किए गए बयान में मामले में किसी भी आतंकी घटना से इनकार किया गया है. घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है.

Bathinda army station

Bathinda army station: बठिंडा सैन्य स्टेशन पर हुई चार सैनिकों की हत्या के संबंध में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने गिरफ्तार जवान की पहचान देसाई मोहन के रूप में की है. उन्होंने कहा, ‘‘घटना के पीछे का उद्देश्य निजी था. उसकी उन जवानों से दुश्मनी थी.’’

चार जवानों की सोते समय गोली मारकर हत्या

गौरतलब है कि 12 अप्रैल को बठिंडा में एक सैन्य स्टेशन के भीतर चार जवानों की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में बठिंडा छावनी पुलिस थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक-अशरफ की हत्याकांड में सामने आया इस गैंगस्टर का नाम, अब खुलेगा बड़ा राज, जानिए क्या है मर्डर से कनेक्शन?

सेना की कई संचालनात्मक इकाइयां स्थित

देसाई मोहन ने ही पहले बयान दिया था कि उसने गोलीबारी के बाद सफेद कुर्ता पजामा पहने, चेहरे और सिर को कपड़े से ढके हुए दो अज्ञात लोगों को बैरक से बाहर निकलते देखा था. उसने पुलिस प्राथमिकी में कहा था कि उनमें से एक के पास इनसास राइफल थी और एक अन्य के पास कुल्हाड़ी थी. बठिंडा सैन्य स्टेशन देश के सबसे बड़े सैन्य अड्डों में से एक है और इसमें सेना की कई संचालनात्मक इकाइयां स्थित है.

आतंकी घटना से इनकार

सेना की ओर से जारी किए गए बयान में मामले में किसी भी आतंकी घटना से इनकार किया गया है. घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है. सेना और पंजाब पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है. एफआईआर के मुताबिक, इस घटना में सेना के जवान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश की मौत हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read