Bharat Express

दिल्ली में सेवाओं पर जारी अध्यादेश वापस ले केंद्र सरकार- अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरे तेलंगाना के सीएम केसीआर

केसीआर ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों को परेशान करने’’ का आरोप लगाया.

telangana cm

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब CM भगवंत मान और तेलंगाना के सीएम केसीआर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आवास प्रगति भवन पहुंचे. यहां केसीआर ने शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर सीएम केजरीवाल का स्वागत किया. इसके पूर्व बेगमपेट एयरपोर्ट पर मंत्री अजय कुमार, एमएलसी सुभाष रेड्डी और विधायक जीवन रेड्डी ने बेगमपेट एयरपोर्ट पर केजरीवाल का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने केसीआर से मुलाकात के दौरान केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन मांगा.

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा, “हम केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे, अध्यादेश को नाकाम करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.”

केसीआर’ ने केजरीवाल और भगवंत मान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तेलंगाना के सीएम ने राजग सरकार से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वह अध्यादेश वापस लें नहीं, तो हम सभी केजरीवाल का समर्थन करेंगे. हम उनके साथ खड़े रहेंगे. हम अध्यादेश को नाकाम करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. अनावश्यक रूप से इसे मुद्दा न बनाएं.सरकार को काम करने दीजिए.’’

ये भी पढ़ें: “वैचारिक मतभेद हों तो गठबंधन नहीं हो सकता”- AAP से गठबंधन के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू की दो टूक

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी नीत सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है. मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि यह दिल्ली के लोगों का अपमान है.’’ केंद्र ने हाल में दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना को लेकर एक प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया, जिसे आप नीत सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के साथ ‘धोखा’ बताया था.

केसीआर ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों को परेशान करने’’ का आरोप लगाया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब आपातकाल लगाया गया था और अब की स्थिति में कोई अंतर नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read