Bharat Express

Asaduddin Owaisi: “I.N.D.I.A गठबंधन में मेरा दम घुटता” असदुद्दीन ओवैसी बोले- वायनाड में राहुल को मुस्लिम लीग ने बचाया

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि अगर वो इस अलायंस का हिस्सा बनते तो उनका दम घुटने लगता.

Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि अगर वो इस अलायंस का हिस्सा बनते तो उनका दम घुटने लगता. उन्होंने कहा कि वे इस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और ये भाड़ में जाए. ओवैसी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

गठबंधन में मेरा दम घुटता- ओवैसी

I.N.D.I.A. में शामिल होने का न्योता न मिलने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस चीज का मुझे जरा भी मलाल नहीं है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में हम नहीं हैं, इसकी मुझे परवाह भी नहीं है. मेरा वहां दम घुटता है. ओवैसी ने कहा कि इंडिया गठबंधन अपनी विचारधारा पर बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं खड़े हो रहे हैं. अगर वो हमें टिकट देंगे तो उन्हें हिंदू वोट नहीं मिलेगा. ओवैसी ने कहा कि ” मैं ये बातें खुले तौर पर कह रहा हूं और वे लोग इस बात को बंद दरवाजे के पीछे कहते हैं.”

वायनाड में डूबती हुई नैया को मुस्लिम लीग ने बचाया था- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड में डूबती हुई नैया को मुस्लिम लीग ने बचाया था जब वे अमेठी में चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि अमेठी वैसे तो कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हरा दिया था.

यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लागू हुआ तो कितनी बदल जाएगी देश की सियासत? जानें

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

ओवैसी की राहुल गांधी पर हमला बोलने के पीछे ये वजह है कि बीते दिनों तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस सिर्फ बीआरएस से नहीं लड़ रही है. बल्कि बीजेपी और AIMIM से भी लड़ रही है. उन्होने ये भी कहा था कि केसीआर के खिलाफ अब तक कोई केस नहीं है. AIMIM के खिलाफ कोई केस नहीं है. सिर्फ विपक्ष पर हमला किया जाता है. पीएम मोदी कभी अपने लोगों पर हमला नहीं करते हैं. वह AIMIM के नेताओं को अपना मानते हैं इसलिए उनपर कोई केस नहीं दर्ज होते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read