Bharat Express

Lok Sabha: “मैं औरंगजेब, बाबर या फिर जिन्ना का प्रवक्ता नहीं”, ओवैसी बोले- मुस्लिमों को दिया गया धोखा

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या ये मोदी सरकार सिर्फ हिंदुत्व की सरकार है?

Asaduddin Owaisi

असद्दुीन ओवैसी

राम मदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा की गई. इस दौरान सांसदों ने अपनी-अपनी बातें सदन के पटल पर रखी. चर्चा के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या ये मोदी सरकार सिर्फ हिंदुत्व की सरकार है? क्या मोदी सरकार सिर्फ एक मजबह की सरकार है? क्या देश का कोई मजहब नहीं है? मुसलमानों को क्या संदेश दे रहे हैं आप?

“मोदी सरकार क्या सिर्फ मजहब की सरकार है?”

ओवैसी ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार क्या सिर्फ मजहब की सरकार है? या पूरे देश के धर्मों को मानने वाली सरकार है? 22 जनवरी का जश्न मनाकर आप (मोदी सरकार) करोड़ों मुसलमानों को क्या पैगाम दे रहे हैं? क्या यह सरकार संदेश देना चाहती है कि एक धर्म ने दूसरे धर्म पर विजय पाई है? आप देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देते हैं. 1992, 2019 और फिर 2022 में मुस्लिमों को धोखा दिया गया. ओवैसी ने आगे कहा कि “मैं बाबर, औरंगजेब या फिर जिन्ना का प्रवक्ता नहीं हूं.”

“मैं श्रीराम को मानता हूं, लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करता हूं”

ओवैसी ने कहा, “6 दिसंबर 1992 को देश में फसाद हुआ था. लोगों को जेल में डाल दिया गया था. जो बाद में बूढ़े होकर जेल से बाहर आए. मैं श्रीराम को मानता हूं, लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करता हूं, क्योंकि उसने उस इंसान की हत्या कर दी थी, जिसके आखिरी शब्द हे राम थे. ओवैसी से बाबर के बारे में क्यों पूछते हो? बोस, नेहरू और हमारे देश के बारे में पूछते.”

इस देश का कोई मजहब नहीं है- असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि “मैं हैरान हूं कि लोकसभा मुख्तलिफ आवाजों में कैसे बोल सकता है. 16 दिसंबर 1992 को इसी लोकसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया था. जिसमें बाबरी विध्वंस की आलोचना की थी. इसलिए मेरा मानना है कि इस देश का कोई मजहब नहीं है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read