Bharat Express

लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा, राज्यसभा में जयंत बोले- भारत रत्न की घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन आज लोकसभा में सरकार राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी. इस दौरान पीएम मोदी भी संबोधित कर सकते हैं.

Parliament Budget Session

लोकसभा में आज राम मंदिर पर मोदी सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी.

Parliament Budget Session: आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है. इसके साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी सत्र भी है. आज बजट सेशन के आखिरी दिन राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जा रहा है. धन्यवाद प्रस्ताव के लिए आखिरी सत्र को एक दिन आगे बढ़ाया गया है. लोकसभा में बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने चर्चा की शुरुआत की.

जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राम मंदिर को लेकर दोनों सत्रों में संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि बजट सत्र की की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई थी. इसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था.

राज्यसभा में भारत रत्न को लेकर हंगामा

वहीं राज्यसभा में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर चर्चा के दौरान हंगाम हुआ. रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला बहुत बड़ा है. इस घोषणा के बाद लोगों ने दीवाली मनाई. कनाॅट प्लेस में किसानों ने मिठाई बांटी. ऐसे में यह दिखाता है कि यह फैसला चरण सिंह जी के परिवार तक ही सीमित नहीं है.

यह भी पढ़ेंः जयंत की भाजपा के इस दिग्गज नेता से हुई मुलाकात और बन गई बात…जानें NDA ज्वाॅइन करने की स्टोरी

खड़गे पर भड़के राज्यसभा चेयरमैन

वहीं राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करें. मैं आपको उनकी बेइज्जती नहीं करने दूंगा. वहीं राज्यसभा के नेता सदन पीयुष गोयल ने खड़गे से माफी मांगने को कहा.

जयराम रमेश ने साधा निशाना

वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के फैसले के बाद मोदी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन भारत के रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार स्वामीनाथन फाॅर्मूले के आधार पर किसानों को एमएसपी की गारंटी देती है तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देगी.

यह भी पढ़ेंः “इस घटना को रोका जा सकता था…”, हल्द्वानी और बरेली की घटनाओं को लेकर मायावती ने खड़ा किया सवाल, सरकार से की ये मांग



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read