Bharat Express

Ashley Kaur: ‘भांगड़ा रानी’ के नाम से मशहूर हैं एशले कौर, पति के साथ मिलकर चलाती हैं जिम सेंटर

Ashley Kaur: ‘भांगड़ा रानी’ के रूप में मशहूर एशले कौर जम्मू की रहने वाली हैं. एशले कौर को बचपन से ही फिटनेस का बड़ा शौक था. पटियाला यूनिवर्सिटी से पढ़ी कौर के पास फाइनेंस में एमबीए की डिग्री है.

Ashley Kaur

Ashley Kaur

Ashley Kaur: ‘भांगड़ा रानी’ के रूप में मशहूर एशले कौर जम्मू की रहने वाली हैं. एशले कौर को बचपन से ही फिटनेस का बड़ा शौक था. पटियाला यूनिवर्सिटी से पढ़ी कौर के पास फाइनेंस में एमबीए की डिग्री है. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने भांगड़ा को अपने पेशे के रूप में अपना लिया है. बता दें कि एशले कौर का जन्म जम्मू में हुआ था. उन्होंने अपना पठन-पाठन से लेकर ज्यादातर समय चंडीगढ़ में ही बिताया. अब उन्होंने पंजाब की मशहूर संस्कृति भांगड़ा के साथ डांस मिलाकर एक नया कोर्स तैयार किया, जिसे वो जिम में फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान सिखाती हैं.

इतना ही नहीं भांगड़ा रानी अलग-अलग शहरों में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करती हैं. इसी कड़ी में वो जम्मू आई हैं. जहां हाल ही में उन्होंने फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया था.

यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में बॉलीवुड की वापसी से जगी पर्यटक की उम्मीद, अभिनेता ललित परिमू ने फिल्मों की शूटिंग का उठाया मुद्दा

महिलाएं भी फिटनेस में काफी रुचि ले रही हैं: एशले कौर

एशले ने कहा, “जम्मू में यह तीसरी फिटनेस प्रतियोगिता थी. उन्होंने कहा कि यह उत्साहजनक है कि जम्मू में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी फिटनेस में काफी रुचि ले रही हैं और पिछले कुछ वर्षों में इस संबंध में जो बदलाव आया है वह वास्तव में सराहनीय है. एशले कौर के पति अगम सिंह दिलवाड़ी भी एक फिटनेस ट्रेनर हैं और दोनों मिल सर्कल सेक्टर 7 द्वारका, दिल्ली में एनीटाइम फिटनेस जिम चलाते हैं. एशले कौर ने विभिन्न युवा उत्सवों और विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए जज के रूप में भी काम किया है. उन्होंने कई मैराथन का आयोजन भी किया है और 2021 से दिल्ली में महिलाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित करने में सक्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि फिटनेस इंडस्ट्री लड़कों तक ही सीमित थी और लड़कियों की इसमें दिलचस्पी कम थी, लेकिन यह गलत अवधारणा थी, लड़कियां भी फिटनेस इंडस्ट्री में नाम कमा सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read