Bharat Express

मंदिर के लिए सहारनपुर के अस्मतउल्ला ने दान कर दी 1 बीघा जमीन, CM योगी से बताया प्रभावित

सांप्रदायिक एकता की मिसाल

Shahjahanpur : सहारनपुर के एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.जी हां, यहां के असमतउल्ला नामक व्यक्ति ने हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए अपनी एक बीघा ज़मीन दान कर दी . असमत उल्ला योगी आदित्यनाथ की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं जिसके चलते उन्होंने ये नेक कार्य किया है.असमतुल्ला की मानें तो हिंदू-मुस्लिम एकता की साझी विरासत और CM योगी प्रेरित होकर अपनी एक बीघा भूमि बजरंगबली हनुमान के नाम दान कर दी है.

सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश करते हुए तिलहर के हिंदू पट्टी के रहने वाले असमतउल्ला उर्फ बाबू ने कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए अपनी ज़मीन दान कर दी . मंगलवार शाम को एसडीएम (SDM) राशि कृष्णा को रजिस्ट्रार कार्यालय में दानपत्र की रजिस्ट्री की गई. एसडीएम (SDM) और तहसीलदार रजिस्ट्री के बाद असमतउल्ला के साथ मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर रजिस्ट्री के पेपर बजरंगबली के चरणों में अर्पित किए गए.

आपको बता दें कि लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग के पास कछियानी खेड़ा पर हनुमान मंदिर है. जहां हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा बनने पर मंदिर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. मंदिर को रास्ते से पीछे स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. इसका काम जोर-शोर से चल रहा है. मंदिर की स्थापना के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे की जमीन कम होने के कारण असमतउल्ला उर्फ बाबू की जमीन को खरीदने की योजना बनाई गई थी.बाद में पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के हस्तक्षेप पर CM के माध्यम से असमतउल्ला से बात की गई. इसके बाद भूमिस्वामी असमतउल्ला मंदिर के पीछे अपनी जमीन के रकबे में से एक बीघा जमीन मंदिर के नाम दान करने के लिए राजी हो गए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read