फोटो-सोशल मीडिया
IIT Student in ISIS: असम पुलिस ने आईआईटी (IIT)-गुवाहाटी के एक छात्र को उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह आतंकी गतिविधियों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक और खूंखार आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल होने के लिए जा रहा था. देश छोड़ने से पहले ही असम पुलिस की एसटीएफ ने छात्र को दबोच लिया. बता दें कि इस छात्र की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है, जब कुछ दिन पहले ही आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को असम के धुबरी से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों आतंकवादी बांग्लादेश से भारत में घुसे थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे.
असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है, आईएसआईएस के साथ झुकाव रखने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है. इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने मीडिया को जानकारी दी कि हमें एक ईमेल मिला था. इसके बाद इसकी जांच शुरू की गई, तब जाकर हमें छात्र के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि इस ईमेल को खुद छात्र ने ही सेंड किया था, जिसमें उसने दावा किया वह जल्द ही आईएसआईएस में शामिल होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही हमने तुरंत आईआईटी गुवाहाटी के अधिकारियों को इस बारे में बताया और इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि छात्र दोपहर से गायब है. उसका फोन भी नहीं लग रहा है.
ये भी पढ़ें-UP News: होली से पहले तिरपाल से ढक दी गईं यूपी की मस्जिदें, जानें ये बड़ी वजह
कमरे से बरामद हुआ ये सामान
असम पुलिस की एसटीएफ टीम छात्र को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. उसके हॉस्टल के कमरे में तलाशी भी ली गई है. यहां से आईएसआईएस के काले झंडे जैसा ही एक झंडा मिला है. इसी के साथ ही अन्य चीजें भी मिली हैं, जिसकी जांच चल रही है तो वही झंडे को भी वेरिफाई करने के लिए जांच एजेंसियों को भेज दिया गया है. इस सम्बंध में पुलिस ने बताया है कि अभी किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचना जल्दबाजी होगा. छात्र ने भी कुछ जानकारी दी, जिनके आधार पर ईमेल भेजने के इरादे की जांच चल रही है.
दिल्ली के इस इलाके का रहने वाला है छात्र
असम पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया है कि वह आईआईटी गुवाहाटी में चौथे वर्ष का छात्र है. वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि छात्र को असम के हाजो इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर स्थित है. छात्र को एसटीएफ के ऑफिस में रखा गया. तो वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच करने में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ईमेल भेजने के पीछे की क्या वजह है.
-भारत एक्सप्रेस