Bharat Express

Assembly Election 2023: केसीआर ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, इन मौजूदा विधायकों का कटा टिकट, 100 सीटें जीतने का दावा

तेलंगाना समेत देश के 5 राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

KCR

तेलंगाना के सीएम केसीआर

Telanagana Assembly Election 2023: तेलंगाना समेत देश के 5 राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और सीएम चंद्रशेखर राव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने प्रदेश की ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

वहीं प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद उनके समर्थक और सहयोगियों का मानना है कि ये जीत के प्रति उनका आत्मविश्वास है. इसलिए बिना किसी देरी के उन्होंने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जारी की गई लिस्ट में 7 मौजूदा विधायकों का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इसके अलावा बाकी पुराने चेहरों को ही प्रत्याशी बनाया गया है. बीआरएस ने सोमवार (21 अगस्त) देर शाम राज्य की 119 सीटों में से 115 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

100 सीटें जीतने का किया दावा

केसीआर ने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी को मित्रवत दल बताया. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में भले ही स्थानीय विधायकों और सत्ता के खिलाफ नाराजगी हो, लेकिन तेलंगाना की जनता केसीआर के विकास मॉडल और कल्याणकारी योजनाओं के लिए बीआरएस को वोट करेंगे.

यह भी पढ़ें- INDIA Alliance Meeting: विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक में AAP शामिल होगी या नहीं, जानिए केजरीवाल ने क्या कहा

बीआरएस के नेताओं का ये भी कहना है कि केसीआर के विकास मॉडल ने जनता के अंदर भरोसे को कायम किया है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का विकास तेजी के साथ हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read