Bharat Express

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी की आज (16 अगस्त) पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री के अलावा तमाम नेताओं ने अटल समाधि पर पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी की आज (16 अगस्त) पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री के अलावा तमाम नेताओं ने अटल समाधि पर पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. अटलजी की पांचवीं बरसी के मौके पर बीजेपी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसमें पहली बार भाजपा ने एनडीए के घटक दलों को भी निमंत्रण भेजा गया है. अटल समाधि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पहुंचकर समाधि पर पुष्प चढ़ाए.

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर भाजपा की तरफ से न्योता मिलने पर एनडीए के साथी दलों के नेता भी अटल समाधि पर पहुंचे. जिसमें बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सुदेश महतो, थंबी दुरई, शिवसेना के राहुल शेवाले, प्रफुल्ल पटेल, अगाथा संगमा के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल हैं. इन सभी नेताओं ने अटल समाधि पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

बीजेपी ने आयोजित किया कार्यक्रम

दिल्ली स्थित सदैव अटल समाधि स्थल पर बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित किया है. पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक एनडीए का हिस्सा रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अटल समाधि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर किया गया ‘पीएम संग्राहलय और पुस्तकालय सोसायटी’, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था सुझाव

गौरतलब है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के AIIMS में हो गया था. अटलजी की मौत से पूरा देश स्तब्ध हो गया था. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों की भीड़ शामिल हुई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read