Bharat Express

सीएम योगी की तारीफ भी नहीं आई अतीक अहमद के काम, पुलिस करेगी संपत्ति कुर्क

सीएम योगी की तारीफ भी नहीं आई काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी अतीक अहमद को नहीं बचा पाएगी .  उत्तर प्रदेश की पुलिस अतीक और उसके रिश्तेदारों  को कतई भी बख्शने के मूड में नहीं है.  पुलिस की तरफ से अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब पुलिस  अतीक के भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने जा रही है, पुलिस की तरफ से अशरफ की इन संपत्तियों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद जैसे ही वहां के जिला अधिकारी की अनुमति मिलती है. पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी

पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद  फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, पिछले दिनों उसकी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी थी पेशी के दौरान जब पत्रकारों ने उससे सवाल पूछा तो पत्रकारों के सवाल के जवाब में अतीक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी.  इसके अलावा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अतीक की भाषा बोलते हुए सीएम योगी की तारीफ की और उन्हें मंदार और निडर बताया था.

इस दौरान शाइस्ता ने जिले के पुलिस अफसरों पर उनके बेटों को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप भी लगाया.  लेकिन माफिया अतीक की सीएम की इस तारीफ का पुलिस की कार्रवाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. पुलिस टीम अतीक  अहमद और अशरफ की अवैध संपत्तियों की तलाश कर उसे कुर्क करने में लगी हैं.

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि लखनऊ में अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क हो चुकी है.  इसके अलावा अन्य प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है. उसकी जांच की जा रही  है. वहीं दूसरी ओर अशरफ की शहर में ही प्रॉपर्टी मिली  है. दोनों भाइयों की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read