Bharat Express

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर देवबंद में जानलेवा हमला, काफिले पर हमलावरों ने की फायरिंग, कमर को छूकर निकली गोली

आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में टीमें जुट गई हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

chandrashekhar

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला

भीम आर्मी प्रमुख (Bhim Army Chief) व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हुआ है. चंद्रशेखर बुधवार को देवबंद के दौरे पर पहुंचे थे तभी उनके काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह घायल हो गए हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गई है. फिलहाल उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इस हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार पर गोलियों के निशान साफ तौर पर नजर आ रहे हैं और कार के शीशे भी टूटे हुए हैं. चंद्रशेखर पर हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में टीमें जुट गई हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार से आए थे. उन्होंने चंद्रशेखर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में चंद्रशेखर की कार के शीशे टूट गए हैं. हमले में घायल हुए चंद्रशेखर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: UCC पर मोदी सरकार को मिला AAP का साथ, कहा- यूसीसी होना चाहिए लागू लेकिन…

चंद्रशेखर पर हमले के बाद उनके समर्थकों में रोष है. समर्थक राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस समर्थकों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्‍यू मांगलिक के मुताबिक, चंद्रशेखर देवबंद में अपने एक समर्थक के घर तेहरवी में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया कि हमला तब हुआ जब वह वहां से वापस लौट रहे थे. मांगलिक ने बताया, ‘‘हमलावर एक कार में थे और उन्होंने आजाद की एसयूवी पर गोलियां चला दीं. एक गोली आजाद के पेट को छू कर निकल गयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गये, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest