Bharat Express

Baghpat: कोल्हू मालिक ने की हैवानियत की हदें पार, छेड़छाड़ के विरोध पर युवती को खौलते गन्ने के रस से भरे कड़ाह में फेंका

UP News: पीड़ित युवती का परिवार कोल्हू पर मजदूरी करके पेट पालता था. इस घटना में पूरी तरह से झुलसी युवती का इलाज दिल्ली के अस्पताल में जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

-कुलदीप पंडित

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक कोल्हू मालिक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 18 साल की युवती को गन्ने के खौलते कड़ाहे में फेंक दिया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई है. युवती का कसूर बस इतना था कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था. अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई इस बड़ी घटना के बाद से उसके मजदूर परिजन विरोध में उतर गए हैं और पुलिस से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की है. इसी के साथ ही योगी सरकार से इलाज के खर्च की भी मांग की है. परिजनों ने कहा है कि वह मजदूरी करके जैसे-तैसे पेट पाल रहे थे, वह भला कैसे इलाज का खर्च उठा पाएंगे. तो वहीं पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बागपत जनपद में बिनौली के धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित एक कोल्हू पर हुई. यहां पर तीन लोगों ने अनुसूचित जाति की 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध युवती ने किया तो उसे जान से मारने की नीयत से तीनों ने युवती को उठाकर कोल्हू के गर्म कड़ाहे में फेंक दिया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई. पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल युवती का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती के दोनों पैर, पेट और हाथ जल गए हैं. इस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवती का पूरा शरीर जला हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पूरे शरीर पर पट्टी बंधी है. 50 से 70 प्रतिशत तक युवती जल चुकी है.

ये भी पढ़ें– UP Politics: यूपी में JDU ने की इस सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी…? सियासत तेज, अब INDIA गठबंधन से रखेगी ये मांग

कोल्हू पर युवती करती थी परिवार के साथ मजदूरी

दरअसल, जनपद मुज्जफरनगर के गांव जट मुझेड़ा निवासी एक युवक अपने परिवार के लोगों के साथ धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर रह कर मजदूरी कर रहा था और परिवार का पेट पाल रहा था. पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गत बुधवार को उसकी बहन (18) कोल्हू पर कार्य कर रही थी. इसी दौरान कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की, जिसका बहन ने विरोध किया तो आरोपियों ने पहले तो जातिसूचक शब्द बोले और अभद्र व्यवहार किया और फिर उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कड़ाहे में फेंक दिया, जिससे उसकी बहन बुरी तरह से झुलस गई है. पीड़िता के भाई ने तीनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. साथ ही सरकार से इलाज का खर्च भी देने की मांग की है. फिलहाल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में युवती का इलाज जारी है. तो वहीं युवती के भाई ने थाने पर कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू और संदीप के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पूरे प्रकरण के बारे में सीओ बागपत विजय चौधरी ने बताया कि, घटना के कुछ ही देर बाद तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि, युवती के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर युवती को कोल्हू के गर्म कड़ाहे में फेंकने के मामले में तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read