Bharat Express

Pahalgam Terror Attack के बाद गुस्से में देश, PAK एक्टर्स को भारत छोड़ना होगा, फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ बड़े पर्दे पर नहीं होगी रिलीज

Fawad Khan Film Abir Gulaal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज पर संकट गहरा गया है. देशभर में पाकिस्तान और पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ गुस्सा तेज हो गया है.

Fawad Khan-Vaani Kapoor’s film Abir Gulaal

Fawad Khan Film Abir Gulaal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी गुस्से का असर अब पाकिस्तानी कलाकारों पर भी पड़ रहा है. खासतौर पर एक्टर फवाद खान को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया है.

बताया जा रहा है कि फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने फिल्म की रिलीज को मंजूरी नहीं दी है. पहले यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ सकती है या पूरी तरह रद्द भी की जा सकती है.

फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर संकट

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इनमें से अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. खासकर इसलिए क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने इस हमले पर चिंता तो जताई, लेकिन इसे “आतंकी हमला” कहने से बचती रही. इस मामले के तूल पकड़ते ही भारत में फवाद खान और उनकी फिल्म का विरोध शुरू हो गया. लोग सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग कर रहे हैं.

फिल्म को लेकर देश के सिनेमाघर भी सतर्क हो गए हैं. कई थिएटर मालिक इसे रिलीज करने से पीछे हट रहे हैं क्योंकि उन्हें विरोध प्रदर्शन का डर है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर्स सिनेमाघरों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात ऐसे नहीं लगते कि फिल्म तय समय पर रिलीज हो पाए.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं फवाद खान

यह पहली बार नहीं है जब फवाद खान विवादों में घिरे हैं. 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भी उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर विरोध हुआ था. उस वक्त भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाई गई थी.

फवाद खान इससे पहले दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं – ‘खूबसूरत’ (2014) और ‘कपूर एंड संस’ (2016). इन फिल्मों के बाद उन्होंने भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी. लेकिन उरी हमले के बाद हालात बदल गए. फवाद की को-स्टार माहिरा खान भी इससे पहले भारतीय फिल्म ‘रईस’ में नजर आई थीं. उस फिल्म को भी पाकिस्तान कनेक्शन के चलते विवाद झेलना पड़ा था.

फिलहाल, ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन जो माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए यही लगता है कि फिल्म को भारत में दिखाना मुश्किल होगा. बता दें, भारत में आखिरी बार 2011 में पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ रिलीज हुई थी. इस तरह एक बार फिर आतंकवाद ने कला और कलाकारों के रिश्तों पर असर डाला है.

ये भी पढ़ें: ‘अगले 48 घंटे में भारत छोड़ो’…भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा निलंबित किया

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read