धरने पर भारत के पहलवान
Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली में पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि खिलाड़ी अब तानाशाही नहीं सहेंगे. कई दिनों से खिलाड़ियों को दबाया जा रहा था. हम आज प्रेस वार्ता कर हमारी बात रखेंगे. हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि फेडरेशन से है. इस प्रदर्शन (Wrestlers Protest) में बजरंग पुनिया के अलावा साक्षी मलिक समेत दर्जनों पहलवान मौजूद थे.
भारतीय रेसलर ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ (Wrestlers Protest) फेडरेशन पर गंभीर आरोप लगाए. बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर लिखा कि फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है. लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे.
Wrestlers Bajrang Punia, Sakshee Malikkh, Vinesh Phogat and others protest at Jantar Mantar in Delhi against the Wrestling Federation of India (WFI), alleging "harassment of wrestler by WFI through its arbitrary rules and regulations." pic.twitter.com/hN6DW9WIeM
— ANI (@ANI) January 18, 2023
उन्होंने आगे लिखा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे कायदे कानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
विनेश फोगाट ने अपने ट्विटर पर लिखा – खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे. वहीं, साक्षी मलिक ने विरोध जताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा- खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया.
दिल्ली: पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।
खिलाड़ी अब तानाशाही नहीं सहेंगे। कई दिनों से खिलाड़ियों को दबाया जा रहा था। हम 3-4 बजे प्रेस वार्ता कर हमारी बात रखेंगे। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि फेडरेशन से है: पहलवान बजरंग पुनिया pic.twitter.com/yJwTeUoped
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
ये भी पढ़ें: BJP सांसद बृजभूषण सिंह का दावा, ‘गुजरात में AAP ने बनाई सरकार तो छोड़ दूंगा राजनीति’
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ घरने पर बैठने वाले पहलवानों में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवान शामिल हैं. पहलवानों ने यूपी के कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.