Bharat Express

Banda News: बांदा पेट्रोल पंप पर किशोरी से छेड़छाड़, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Banda News: आरोपी युवक एक दुकान चलाता है. उस पर ये भी आरोप है कि वह मंदिर आने वाली महिलाओं को भी शराब के नशे में छेड़छाड़ करता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों से कई बार मारपीट हो चुकी है.

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां पेट्रोल पंप पर पिता के साथ आई किशोरी के साथ युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बांदा जिले के नरैनी कालिंजर रोड की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पेट्रोल पंप पर किशोरी अपने पिता के साथ बाइक पर पीछे बैठी है और बाइक में पेट्रोल भरा जा रहा है. इसी बीच एक अन्य बाइक से शोहदा उतरता है और किशोरी की ओर जाकर उससे छेड़छाड़ करने लगता है, जिसका वह विरोध करती है. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो जाती है.

पुलिस ने शोहदे को दबोचा

सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही नरैनी सीओ नितिन कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच कराई तो घटना सही पाई गई. इसके बाद मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए एंटी रोमियो स्क्वाड की महिला सिपाही ने मामले में नरैनी में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी राजन दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ ने बताया कि आरोपी पर गुंडा एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई पुलिस के स्वत: संज्ञान द्वारा की गई है, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति कोई न कर सके। बता दें कि आरोपी नरौनी का ही रहने वाला है. इस मामले में सीओ नितिन कुमार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: यहां कोई PM नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं, भीलवाड़ा रैली में बोले पीएम मोदी

बताया जा रहा है कि किशोरी ने पूरी घटना जब पिता को बताई तो आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक एक दुकान चलाता है. उस पर ये भी आरोप है कि वह मंदिर आने वाली महिलाओं को भी शराब के नशे में छेड़छाड़ करता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों से कई बार मारपीट हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read