बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में धमाका
Rameshwaram Cafe explosion Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे में आज दोपहर अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में कई लोग घायल हो गए. विस्फोट का पता चलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंचीं. कैफे को पूरी तरह खाली कराया गया.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे कैफे की रसोई में हुआ. जिससे कैफे की प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हुआ. इस विस्फोट में घायल होने वालों में 3 कैफे कर्मचारी और कुछ ग्राहक बताए जा रहे हैं. उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटनास्थल पर जांच दल अपनी कार्रवाई में जुट गया है.
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड पहुंचा
विस्फोट के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड की एक टीम द रामेश्वरम कैफे पहुंची. टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ. एक अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु में जहां आज विस्फोट हुआ, उस इलाके को नियंत्रण में लेकर पड़ताल की जा रही है. यहां वीडियो में डॉग स्क्वाड को देखा जा सकता है.
#WATCH | A team of Bomb Detection and Disposal Squad arrives at The Rameshwaram Cafe, where an explosion occurred in Bengaluru today pic.twitter.com/YfbudPTPWD
— ANI (@ANI) March 1, 2024
भाजपा सांसद बोले- विस्फोट रहस्यमयी
इस विस्फोट को भाजपा सांसद पीसी मोहन ने रहस्यमयी करार दिया. बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने कहा कि बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट होना हैरत में डालता है. आखिर ऐसा कैसे हुआ…इसकी जांच होनी चाहिए. एक पुलिसकर्मी के मुताबिक, यह ब्लास्ट कैफे की रसोई में कुछ फटने से हुआ.
#WATCH | Police present at Bengaluru’s The Rameshwaram Cafe, where an explosion occurred today pic.twitter.com/MTVkY8NsXI
— ANI (@ANI) March 1, 2024
#WATCH | Karnataka | An explosion occurred at The Rameshwaram Cafe in Whitefield, Bengaluru. Injuries reported. Details awaited.
Whitefield Fire Station says, “We received a call that a cylinder blast occurred in the Rameshawaram cafe. We reached the spot and we are analysing… pic.twitter.com/uMLnMFoHIm
— ANI (@ANI) March 1, 2024