Bharat Express

UP: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में खुलेंगे रोजगार के द्वार, बरेली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल कर रही ताबड़तोड़ बैठक

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में बरेली मंडल में भी बड़े स्तर पर निवेश को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ताबड़तोड़ बैठकर कर रही हैं.

UP ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP: उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एएमयू को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने जा रही है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में बरेली मंडल में भी बड़े स्तर पर निवेश को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ताबड़तोड़ बैठकर कर रही हैं. मंडल में 53,513 करोड़ के 1103 एमओयू साइन हुए थे जिनमें से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 11,105 करोड़ के 414 निवेश प्रस्ताव मिल गए. 414 औद्योगिक इकाइयां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं.

विभागों के साथ कमिश्नर सौम्या अग्रवाल कर रही लगातार बैठक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बरेली मंडल में हुए एएमयू को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए बरेली मंडल कमिश्नर सौम्या अग्रवाल लगातार ताबड़तोड़ बैठकर कर रही हैं. अलग-अलग विभागों के साइन हुए एमओयू की समीक्षा भी लगातार सौम्या अग्रवाल के द्वारा की जा रही है. देखा जा रहा है कि किस प्रोजेक्ट में कितना काम हुआ है. निवेशकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके संबंध में लगातार विभागीय अधिकारियों को भी मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल निर्देशित कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: मुजफ्फरनगर में सड़क पर पढ़ी जुमे की नमाज, सीएम योगी के दिशा निर्देशों की उड़ाई धज्जियां, Video Viral

लापरवाह अधिकारियों को किया तलब

कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल बरेली में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के संबंध में लगातार समीक्षाएं कर रही हैं. निवेशकों की समस्याओं का निस्तारण भी समय बद्ध तरीके से किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जहां पर भी अधिकारियों के द्वारा लापरवाही हो रही है वहां पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. बैठक में गायब बेसिक शिक्षा , चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मंडलायुक्त सौम्य अग्रवाल ने जवाब तलब भी किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read