Bharat Express

भदोही में पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना

Police constable beaten up

यूपी के भदोही में एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल मुबाइल की दुकान पर फोन खरीदने गया था. इस दौरान किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना गोपीगंज इलाके की बताई जा रही है.

सिपाही ने अपने आरोप में क्या कहा ?

सिपाही ने आरोप लगाया कि वो मोबाइल की दुकान पर फोन खरीदने गया. तभी किसी बात को लेकर उसकी दुकानदार से बहस हो जाती है. इसके बाद वहां मौजूद लोग सिपाही को घेर लेते है और उसके साथ मारपीट करते है. ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस CCTV को खंगाल मामले की जांच कर रही है. SP ने बताया कि सिपाही गाजीपुर में तैनात है. और वो मोबाइल फोन खरीदने गया था. SP के मुताबिक पीड़िता सिपाही की तहरीर मिल गई है. जिसके आधार पर जांच शुरू हो गई है. पुलिस CCTV खंगाल रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. CCTV के मुताबिक घटना 6 नवंबर की है.

पहले भी पुलिसकर्मी पर हुआ था हमला

बता दें कि बीते समय में भदोही जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले भी भदोही में एक मनबढ़ युवक ने ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिसकर्मी से गाली गलौज और पिटाई कर दी थी. इस हमले में पुलिस कर्मी के कलाई की हड्डी टूट गई थी. साथ ही इसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति से भी बीच बाजार मारपीट कर दहशत फैलाने का काम किया था.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read