ऊर्जा समिट में शामिल हुए सपा नेता अबु आजमी.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से बुधवार (7 अगस्त) को मुंबई में ऊर्जा समिट 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने शिरकत की. इस दौरान भारत एक्सप्रेस के मुंबई ब्यूरो चीफ अभिषेक पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. ऊर्जा समिट में बोलते हुए सपा नेता अबु आजमी ने एमवीए गठबंधन और लोकसभा चुनाव में यूपी में पार्टी को मिली बड़ी जीत पर बात की.
सपा एमवीए का हिस्सा बनी रहेगी- अबु आजमी
एमवीए से अलग होने की खबरों को खारिज करते हुए अबु आजमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी MVA का हिस्सा बनी रहेगी. पार्टी के गठबंधन में रहने से एमवीए को मजबूती मिलेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा के साथ कांग्रेस के आने से काफी फायदा मिला है. यूपी में समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी जीत हासिल की है.वहीं इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना भी साधा. अबु आजमी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है, लेकिन एक समुदाय को अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए जब तक सभी को साथ लेकर नहीं चला जाएगा, तब तक देश कभी विकसित राष्ट्र नहीं बनेगा. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करने वाले लोग झूठ बोलते हैं.
AIMIM वोट काटने वाली पार्टी- अबु आजमी
वहीं अबु आजमी ने AIMIM को वोट काटने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी AIMIM चुनाव लड़ती है, वहां पर सिर्फ वो वोट काटने का काम करती है. AIMIM जैसी पार्टियां चुनाव में आती ही इसलिए हैं कि वोट काटना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.