आज सजेगा Urja Summit का महामंच.
Bharat Express Urja Summit: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 7 अगस्त को मुंबई में Urja Summit का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य के ऊर्जा मंत्री के अलावा तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
भारत एक्सप्रेस अपने इस समिट के जरिए ऊर्जा के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार की ओर से किए जा रहे कामों, उत्पादन, वितरण और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा करेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र भारत में बिजली का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है. ग्रामीण विद्युतीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा विकास, क्षमता वृद्धि और नियामक संस्थान निर्माण में महाराष्ट्र को व्यापक रूप से बिजली क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक के रूप में जाना जाता है. हालांकि ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद कई चुनौतियों का सामना प्रदेश कर रहा है.
सरकार किसानों के लिए मुफ्त बिजली, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0, लोगों के लिए कम टैरिफ, किसानों और MSME के लिए सब्सिडी जैसी योजनाओं के अलावा सरकार अलग-अलग उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के आज 5 साल पूरे, PM मोदी ने कहा- जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी हमारी सरकार
इतना ही नहीं, महाराष्ट्र 2025 तक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने के लिए भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. जिसमें ऊर्जा क्षेत्र भी अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारत एक्सप्रेस ऊर्जा समिट के इस मंच पर सत्ता और विपक्ष के साथ ही प्रमुख नौकरशाहों, उद्योग विशेषज्ञों और इस क्षेत्र से जुड़े प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाकर महाराष्ट्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों और उसे पूरा करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमों के बारे में चर्चा करेगा. ऊर्जा समिट का आयोजन 7 अगस्त को शाम 4 बजे से होगा.
-भारत एक्सप्रेस