फोटो- सोशल मीडिया
नेपाल के मशहूर सोशल मीडिया स्टार और यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के पीएचडी कैंडिडेट बिबेक पंगेनी का 19 दिसंबर 2024 को ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया. 2022 में तीसरे चरण के ग्लियोमा का पता चलने के बाद, उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस जानलेवा बीमारी से लंबा संघर्ष किया.
संघर्ष में पत्नी का साथ और समर्पण
बिबेक की पत्नी, श्रीजना सुबेदी, ने उनके इलाज के दौरान पूरी तरह से उनका साथ दिया. श्रीजना ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सुनिश्चित किया कि उनके पति को हर पल प्यार, साहस और आशा का अहसास हो. सोशल मीडिया पर बिबेक और श्रीजना की कैंसर से लड़ाई का सफर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया.
बिबेक पंगेनी ने अपने कैंसर के इलाज और निजी पलों को इंस्टाग्राम पर साझा किया. उनके छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स में संघर्ष, दर्द और हिम्मत साफ नजर आती थी. इन वीडियोज़ के जरिए उन्होंने न केवल अपने फॉलोअर्स से जुड़ाव बनाए रखा, बल्कि लाखों लोगों को कठिन परिस्थितियों से लड़ने का हौसला भी दिया.
View this post on Instagram
फैंस के बीच शोक की लहर
उनके निधन की खबर से सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कई लोगों ने उनके पोस्ट्स पर भावुक टिप्पणियां लिखीं.
एक यूजर ने लिखा, “मैं पूरी तरह टूट गया हूं.”
दूसरे ने कहा, “आज के दौर में उन्होंने साबित किया कि सच्चा प्यार कैसा होता है.”
साहस, संघर्ष और प्यार की विरासत
बिबेक पंगेनी और श्रीजना की कहानी साहस, संघर्ष और प्यार का प्रतीक बन गई. उनकी यात्रा ने यह संदेश दिया कि कठिन समय में भी उम्मीद और प्यार के साथ सब कुछ सहा जा सकता है. उनके फॉलोअर्स और जानने वाले उनकी कहानी को हमेशा याद करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.