Bharat Express

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी का बना सीनियर डिप्टी मेयर; एक वोट फिर अवैध

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार कुलजीत संधू ने यह चुनाव 19 वोट से जीत लिया है. एक वोट फिर से अवैध घोषित कर दिया गया है.

Chandigarh Mayor elections

चंडीगढ़ मेयर चुनाव.

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर चुनाव में जीत हासिल कर लिया है. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार कुलजीत संधू ने यह चुनाव 19 वोट से जीत लिया है. बता दें कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को 16 वोट मिले. एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया. मेयर चुनाव में इससे पहले भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर को विजेता घोषित किया गया था.

बीजेपी उम्मीदवार को मिले थे 17 वोट

मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने उस वक्त माना था कि वोटिंग के दौरान धांधली हुई है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ केस चलना चाहिए. चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को 17 वोट मिले थे. वोटर के तौर पर सांसद किरण खेर भी शामिल थीं. इस प्रकार पार्टी के उम्मीदवार को कुल 18 वोट मिलने थे जबकि 19 वोट मिले. ऐसे में यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है कि डिप्टी मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी.

रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर लगा था गड़बड़ी का आरोप

इससे पहले 30 जनवरी को मेयर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल किया है. उस वक्त गठबंधन ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए.

मेयर चुनाव में जीत का क्या है समीकरण?

चंडीगढ़ नगर निगम 35 सदस्यों का है. जिसमें इस बार हुए चुनाव में बीजेपी के पास 14 पार्षद हैं. जिसमें से एक वोट सांसद और पदेन सदस्य किरण खेर का भी एक वोट शामिल है. वहीं आम आदमी पार्टी के पास 13, कांग्रेस के पास 7 और शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद है. शिरोमणि अकाली दल का समर्थन बीजेपी को है. दूसरी और आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों का पाला बदलने से बीजेपी को 19 वोट मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सिरोही में सरकारी शिक्षक की ऑन ड्यूटी बीच सड़क पर दंबगई, कार से बाइक सवार को कुचलने का आरोप

यह भी पढ़ें: वोट के बदले नोट केस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला- मुकदमे की कार्रवाई से नहीं बच सकते सांसद और विधायक

Also Read