Bharat Express

राजस्थान के सिरोही में सरकारी शिक्षक की ऑन ड्यूटी बीच सड़क पर दंबगई, कार से बाइक सवार को कुचलने का आरोप

लोगों ने पुलिस से ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे की ईलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे.

मौके पर ली गई एक तस्वीर

राजस्थान के सिरोही जिले में समाज को सही राह दिखाने वाले एक शिक्षक की दबंगई की खबर सामने आ रही है. मामला सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र का है. जहां एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत सरकारी शिक्षक ऑन ड्यूटी बीच मार्ग दबंगई पर उतारू हो गया. वहीं शिक्षक की दबंगई देख राह चलते लोग हैरानी में पड़ गए. आमजन को बीच मार्ग में अपने गुडों के साथ धमकाते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसमें उसकी करतूत देख हर कोई हैरान है.

विभाग और पुलिस द्वारा नहीं होती कार्रवाई

पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने से तो शिक्षा विभाग के अधिकारी आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने से कतराते हुए दिखे. आरोपी शिक्षक के रसूख और कई बड़े लोगों से ताल्लुकात के चलते शिक्षा विभाग व पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. आरोपी शिक्षक अपने इसी रसूख का फायदा उठाता रहा. वहीं आरोपी शिक्षक पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में उसका मन बढ़ता ही गया और अब राह चलते लोगों को धमकी देने पर आमदा हो गया है.

इसे भी पढ़ें: वोट के बदले नोट केस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला- मुकदमे की कार्रवाई से नहीं बच सकते सांसद और विधायक

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं मीडिया से बात करते हुए लोगों ने आरोप लगाया कि शिक्षक काले रंग की बोलोर गाड़ी से आया और हूटर बजाने लगा. वहीं दो लोग जो उससे आगे बाइक से चल रहे थे उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा. किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और थाने जाकर एफआईआर लिखने के लिए पुलिस से कहा. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और रिपोर्ट नहीं दर्ज की. वही अगले दिन वह उन्हें धमकाने भी आ पहुंचा. लोगों ने पुलिस से ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे की ईलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे.

इनपुट- प्रहलाद सिंह, सिरोही

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest