Bharat Express

बिहार बोर्ड के नतीजे हुए जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में रहीं टॉपर, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 83.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं लड़कियों ने इस बार भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

Bihar Board Result

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. 12वीं के रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में जारी किए गए. स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट के जारी होते ही भारी लोड के चलते वेबसाइट का सर्वर डाउन रहा. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 13.18 लाख छात्र शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी को शुरू हुई थी. वहीं 11 फरवरी 2023 को इसका आखिरी पेपर था. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 13.18 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में शामिल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में करीब 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़के शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड द्वारा जारी 12वीं के नतीजों में लड़क ने बाजी मारी है. बिहार बोर्ड द्वारा जरी रिजल्ट में 83.07% छात्र पास हुए हैं.अगर संख्या में देखा जाए तो इस बार कुल 10 लाख 91 हजार 948 छात्र पास हुए हैं. कला से जहां 82.74 प्रतिशथ तो वाणिज्य से 93.95 प्रतिशत के अलावा साइंस से 83.93 फीसदी छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है.

वहीं लड़कियों ने इस बार भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिर किया है.

इसे भी पढ़ें: UP News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी का फर्जी अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सपा नेत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा. होम पेज पर 12th के पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. अब इसमें एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर को अंकित करना होगा. रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. अब आपका रिजल्ट एक नए पेज पर शो करेगा. रिजल्ट देखने के बाद आप इसे चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Also Read