Categories: देश

Bihar Floods 2024: बिहार में नदियां उफान पर, 16 जिलों के 4 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से जूझ रहे, लगाए गए राहत शिविर

Bihar Flood News: बिहार में कोसी और गंडक सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के 16 जिलों के 31 प्रखंड के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 12-12 टीमों को तैनात किया गया है.

जल संसाधन विभाग के मुताबिक, वीरपुर बैराज में कोसी का जलस्राव सोमवार को सुबह छह बजे 2,65,530 क्यूसेक था, जबकि 10 बजे यह घटकर 2,54,385 क्यूसेक हो गया. इसी तरह वाल्मीकिनगर बैराज में सुबह 10 बजे गंडक का जलस्राव भी 1,55,600 लाख क्यूसेक है. इस बीच, प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा नदियों से बाढ़ आई

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण 16 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण एवं सहरसा के 31 प्रखंडों में 152 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लगभग 4 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

बाढ़ से प्रभावित आबादी को सुरक्षित निष्क्रमित करने के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 12-12 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त वाराणसी से एनडीआरएफ की तीन टीमों को बुलाया गया है.

लोगों के आवागमन के लिए 630 नावों का परिचालन

बताया गया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने एवं आवागमन के लिए 630 नावों का परिचालन कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बाढ़ पीड़ितों के लिए 43 राहत शिविरों का संचालन किया जा रहा है, जिसमे 11 हजार से अधिक लोग शरण लिये हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि नेपाल में भारी वर्षा के कारण रविवार की सुबह पांच बजे कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक जलस्राव हुआ था, जो 1968 के बाद सर्वाधिक है.

जल संसाधन विभाग का दावा है कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग की टीमें दिन-रात तत्पर हैं. हालांकि कई तटबंधों के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है.

— भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

गुमनाम नायकों के लिए बना देश का पहला ‘मिलिट्री इंटेलिजेंस स्मारक’, जानें कहां है यह

Military Intelligence Memorial: इस स्मारक में कई सम्मानित मिलिट्री इंटेलिजेंस कर्मियों की प्रतिमाएं और उनके…

4 mins ago

दूरसंचार मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, काटे जाएंगे 2.17 करोड़ मोबाइल कनेक्शन! जानें क्या है मामला

बीते मार्च महीने एक रिपोर्ट सामने आई थी कि 5,000 से ज्यादा भारतीयों के कंबोडिया…

42 mins ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर, पत्रकार पर लगाया छवि खराब करने का आरोप

पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह ने एक न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर/…

50 mins ago

Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को लगाएं ये भोग, सुख-समृद्धि और खुशहाली से भार जाएगा घर

Shardiya Navratri 2024 Bhog: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस दौरान…

52 mins ago

हेरा-फेरी के मामले में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भारतपे का अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर से हुआ समझौता

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को 88.67 करोड़ रुपये फंड की हेराफेरी करने के मामले…

1 hour ago

अमेरिका: तूफान ‘हेलेन’ ने ली 93 लोगों की जान, लाखों बिना बिजली के रहने को मजबूर

Hurricane Helene in America: दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में तूफान 'हेलेन' ने भारी तबाही मचाई है. तूफान…

2 hours ago