तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है. अब फिर से इस पार्क को ‘कोकोनट पार्क’ के नाम से जाना जाएगा. अटल बिहारी वाजपेयी पार्क कंकड़बाग में स्थित है. पहले इस पार्क को इसी नाम से जाना जाता था. साल 2018 में कोकोनट पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी पार्क कर दिया गया था.
अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का बदला नाम
तेज प्रताप यादव के इस फैसले को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि साल 2018 में इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क से अटल बिहारी वाजपेयी पार्क कर दिया गया था, लेकिन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से इसका नाम बदलने का ऐलान किया है. एक तरफ नीतीश कुमार अटलजी की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हैं और दूसरी तरफ उनकी सरकार के मंत्री नाम बदल रहे हैं.
बीजेपी ने नाम बदलने पर जताया विरोध
अरविंद कुमार सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की राजनीति और ऐसे फैसलों का बीजेपी पूरी तरह से विरोध करती है. सरकार इस पार्क का नाम बदलने के फैसले को रद्द करे. हालांकि पार्क का नाम बदलने के बाद भी अभी तक अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का बोर्ड लगा हुआ है. इसके अलावा पार्क के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगी हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.