Bharat Express

अजब मैरिज की गजब कहानी, अनचाही दुल्हन को मंडप में देख गुस्साया दूल्हा

बिहार में शादी के दौरान अनचाही दुल्हन को लेकर दूल्हे ने गजब बवाल काट दिया है.

Marriage Controversy: शादी में आए दिन बवाल होते रहते हैं. दुल्हे के आने से लेकर दुल्हन की विदाई तक, कई तरह के विवाद खड़े होने की संभावना है. अब नया मामला बिहार से एक शादी को लेकर आया है, जिसमें पता चला है कि शादी में दुल्हन को देखकर दूल्हा बिचक गया.

शादी के बाद विदाई तक के मौके पर लोग बेटी के विदा होने को लेकर दुखी रहते हैं. लेकिन यहां मामला उल्टा है. बिहार की इस शादी में हर एक शख्स गुस्से में है. इसकी वजह यह है कि दुल्हन जबरदस्ती दूल्हे के गले पड़ गई थी. इसके चलते बहू पीछा छुड़ाने के लिए दूल्हे के परिवार वाले संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Ram Mandir: “सही समय पर फैसला लेकर बताएंगे”, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने दिया अपडेट

बता दें कि इन सारे लोगों के बीच कुछ एनजीओ यानी नॉन गर्वमेंटल ऑर्गेनाइजेशन वाले हैं, जो लड़की की शादी करवा कर मामले को सेटल करवाना चाहते हैं. बिहार की राजधानी पटना की. और पटना के बाहरी बेगमपुर इलाके की. हुआ यूं कि यहां मंगलवार को एक लड़की कुछ एनजीओ कर्मियों के साथ अचानक एक लड़के के घर पर आ धमकी और इससे पहले कि लड़का या फिर उसके घरवाले कुछ समझ पाते, सभी ने मिल कर लड़के को काबू कर लिया.

यह भी पढ़ें-Pimpri-Chinchwad City: पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस कमिश्नर देंगे आमजन के साइबर और ट्रैफिक से जुड़े सवालों के जवाब, Twitter LiVE आज

इसके बाद सभी उसे मोहल्ले के शिव मंदिर में ले कर गए, जहां उन्होंने लड़का-लड़की से एक दूसरे को फूल मालाएं पहनाने को कहा और फिर लड़के के हाथों में सिंदूर की डिब्बी थमा कर, लड़की की मांग भर देने का हुक्म सुना दिया. मरता क्या ना करता, लड़के ठीक वैसा-वैसा ही करता गया, जैसा-जैसा उसे एनजीओ वालों ने कहा.

जब बात लड़की को घर ले जाने की आई तो मामला बिगड़ गया. दूसरी ओर लड़के ने शादी से मना कर दिया और कहा कि वह केवल अपने परिजनों की मर्जी से ही शादी करेगा. लड़की और एनजीओ वालों का कहना था कि लड़का पिछले कई सालों से लड़की के साथ रिलेशन में है, ऐसे में उसे लड़की से पीछा छुड़ाने का कोई हक नहीं है.

यह भी पढ़ें-Raghav Chadha को राज्यसभा में ‘AAP’ का लीडर नहीं मानते उपराष्ट्रपति धनखड़, पार्टी की बढ़ी मुश्किलें

अब तक की जानकारी के मुताबिक, यहां लड़का लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे, लड़के ने उससे शादी का वादा भी किया था. लड़के और उसके घरवालों ने ऐन मौके पर शादी से मना कर दिया. जिसके बाद लड़की एनजीओ वालों के पास गई और एनजीओ वालों ने पुलिस या कानून की मदद लेने की जगह खुद लड़के के साथ लड़की का पकड़ौआ विवाह करा डाला.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read