Bharat Express

बिहार में सियासी संकट के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले- हमनें जो भी वादे किए उन्हें पूरा करेंगे

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में फिलहाल सियासी अफवाहों का बाजार गर्म हैं. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.

Bihar Political Crisis CM Nitish Kumar Tejshwi Yadav

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.

Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर सियासी संकट गहराता जा रहा है जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार आज शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं. दिल्ली से पटना तक सियासी बैठकों का दौर जारी है. वहीं सीएम नीतीश 28 जनवरी को भाजपा के समर्थन से सरकार बना सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते हैं. अगर बंद होता है तो खुलता भी है.

यह भी पढ़ेंः 28 जनवरी को CM की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार! सुशील मोदी बोले- दरवाजा खुलता भी है

वहीं आज 26 जनवरी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाग लिया. लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इससे पहले गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग भी 20 मिनट बाद ही खत्म हो गई.

हमनें जो भी वादे किए उनको पूरा करेंगे

इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और झंडारोहण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है। हमारी सरकार ने इस पर ऐतिहासिक काम किया है. हमनें 4.5 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं. देश की किसी भी राज्य सरकार ने इतने कम समय इतने लोगों को नौकरियां नहीं दी. हमनें जो भी वादे किए हैं उनको पूरा करेंगे। बिहार और देश को आगे ले जाएंगे.

भाजपा बिहार की बेहतरी के लिए फैसले लेती है

वहीं बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बयान देते हुए कहा कि कल बिहार भाजपा के कुछ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया था. इस दौरान लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई। भाजपा बिहार की बेहतरी और देश के विकास में फैसले लेती है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व वही फैसला लेगा जो बिहार के हित में होगा.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस समारोह में एक-दूसरे से दूर बैठे नीतीश-तेजस्वी, बातचीत बंद, जेडीयू ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest