Bharat Express

Bihar: तेजस्वी यादव करेंगे 2025 में महागठबंधन को लीड, मैं पीएम पद की रेस में नहीं, बीजेपी को हराना मेरा लक्ष्य – नीतीश कुमार का बड़ा बयान

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट बीजेपी को हराना है, पीएम बनना नहीं.

nitish-kumar-tejashwi-yadav

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे. बिहार के सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव ही इस महागठबंधन को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान ये बातें कहीं. इस बैठक में महागठबंधन के सभी सहयोगी शामिल हुए.

नीतीश कुमार के बयान से स्पष्ट हो गया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अक्सर ही तेजस्वी के समर्थक उनको सीएम बनाने की मांग करते रहे हैं. ऐसे में नीतीश के बयान के बाद यह काफी हद तक साफ हो गया है कि 2025 में महागठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद वह सीएम कुर्सी पर बैठ सकते हैं. दूसरी तरफ, नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट बीजेपी को हराना है, पीएम बनना नहीं.

ये भी पढ़ें: Tawang Face Off: मीडिया में खबर नहीं चलती तो तवांग झड़प पर सरकार खामोश ही बैठी रहती- ओवैसी का निशाना

नीतीश कुमार के बयान के बाद बढ़ी हलचल

दूसरी तरफ, नीतीश कुमार के बयान के बाद बिहार में हलचल बढ़ी हुई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में आने वाला दौर तेजस्वी यादव का है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये नीतीश कुमार का निजी बयान है. जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होगी, उसमें यह फैसला लिया जाएगा.

दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं और उनको सूबे की चिंता है. वो रोजगार को लेकर भी चिंतित हैं और युवाओं के भविष्य को लेकर भी. रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर आगे बढ़ रहे हैं तो महागठबंधन भी आगे बढ़ेगा. ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर ये बातें कही हों. उन्होंने सोमवार को नालंदा में भी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही थी. इसके पहले भी वह मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसी बातें कर चुके हैं. हालांकि, एक बार फिर नीतीश कुमार के इस बयान के बाद हलचल बढ़ गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read