नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज.
Bansuri Swaraj New Delhi Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा शनिवार को 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. इस सूची में दिल्ली की 5 सीटें भी शामिल है. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है.
वहीं दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में नई दिल्ली सीट आप के कोटे में है. इस सीट से आप ने मालवीय नगर विधानसभा से विधायक सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में दोनों ही प्रत्याशी पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रक्टिस भी करते हैं. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. वे इस सीट से लगातार तीसरी बार विधायक हैं. जबकि नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा की मीनाक्षी लेखी जीत दर्ज करती आई हैं.
ये भी पढ़ेंः 1‘भरनाट्यम डांसर…पेशे से डाॅक्टर…’ जानें कौन है माधवी लता जिन्हें भाजपा ने ओवैसी के खिलाफ बनाया प्रत्याशी
जानें नई दिल्ली लोकसभा सीट का इतिहास
नई दिल्ली लोकसभा सीट 1951 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है. सीट पर सुचेता कृपलानी, बलराज मधोक, लालकृष्ण आडवाणी और जगमोहन जैसे नेता प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस सीट से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हाथ आजमा चुके हैं हालांकि उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था. मीनाक्षी लेखी से पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. कांग्रेस के वर्तमान राज्यसभा सांसद अजय माकन 2004 और 2009 में यहां से जीत चुके हैं. उनसे पहले 1996,98 और 1999 में भाजपा के जगमोहन यहां से सांसद रह चुके हैं.
बता दें कि बांसुरी स्वराज भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. बांसुरी एक अच्छी वक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिसनर भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने नुपुर शर्मा के मामले की प्रभावी तरीके से पैरवी की थी.