Bharat Express

देश मनाएगा रामनवमी, धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी, भड़की बीजेपी, शुभेंदु अधिकारी बोले- बंगाल के हालात ‘जंगलराज’ से भी बदतर

West Bengal: बीजेपी नेता ने कहा कि सभी 3.6 करोड़ जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद के बाद करीब एक करोड़ कार्ड फर्जी पाए गए. बीजेपी नेता ने इसे बड़ा घोटाला बताया.

mamata banerjee

ममता बनर्जी व शुभेंदु अधिकारी

RamNavmi: पश्चिम बंगाल में रामनवमी की छुट्टी घोषित न करने और सीएम ममता बनर्जी के उस दिन केंद्र के खिलाफ धरना करने के ऐलान को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मुद्दे को लेकर सीएम ममता बनर्जी को घेरा और कहा कि टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है और उसके राज में प्रदेश की स्थिति ‘जंगल राज’ से भी बदतर है.

शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी के दिन केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग ‘‘सनातन संस्कृति’’ में विश्वास करते हैं, वे रामनवमी मनाएंगे. अधिकारी ने कहा कि उस दिन अवकाश घोषित करने के बजाय टीएमसी ने झूठे आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का ऐलान किया है.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी विरोधी सभी दलों को ‘नो वोट टू ममता’ का आह्वान करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के लिए स्पष्ट पसंद होगी क्योंकि कांग्रेस और वाम दल अब अप्रासंगिक हो गए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही बंगाल की समस्याओं का एकमात्र समाधान है.

विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेताओं और अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने मनरेगा के तहत एक करोड़ फर्जी जॉब कार्ड बनाकर घोटाला किया. बीजेपी नेता ने कहा कि सभी 3.6 करोड़ जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद के बाद करीब एक करोड़ कार्ड फर्जी पाए गए. बीजेपी नेता ने इसे बड़ा घोटाला बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, पहले छिनी थी सांसदी, अब घर भी छिनेगा

टीएमसी पर बरसे शुभेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता ने टीएमसी पर कुशासन का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि 2011 में जब वह सत्ता में आई थी तो राज्य का बकाया कर्ज दो लाख करोड़ रुपये था, लेकिन यह बढ़कर छह लाख करोड़ रुपये हो गया है. बीजेपी नेता ने कहा कि पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या करीब एक करोड़ से दोगुनी हो गई है. बता दें कि टीएमसी ने 29 और 30 मार्च को राज्य में दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. इस दिन पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read