तजिंदर पाल सिंह बग्गा (फोटो सोशल मीडिया)
Atiq Ahmed Shot Dead: यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात हुई हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का 18 दिन पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्विट में उन्होंने संदेह जताया था कि पत्रकारों को माफिया के पास नहीं जाने देना चाहिए. हो सकता है कोई अपराधी मीडिया का रूप लेकर माफिया की गोली मार दे. फिलहाल उनके इस ट्विट के लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. क्योंकि दोनों की हत्या करने वाले पत्रकार बनकर ही मीडिया की भीड़ में शामिल हुए थे और पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने के दौरान ही गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी.
बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का जो ट्विट वायरल हो रहा है, वो 28 मार्च का है. इस ट्वीट में भाजपा नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा है, ”ऐसे हाई प्रोफाइल अपराधियों के काफिले के साथ मीडिया की इजाजत नहीं होनी चाहिए. कल को कोई गैंगस्टर, मीडिया का रूप लेकर उस अपराधी को गोली मार सकता है.” यह ट्विट उस समय किया गया था, जब माफिया डॉन अतीक अहमद को उमेश पाल कीडनैपिंग केस में पेशी के बाद वापस प्रयागराज से साबरमती सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद दोनों डिप्टी सीएम के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
अगर देखा जाए तो तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा ट्विट के जरिए कही गई बात सही साबित हुई है. बता दें कि 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज स्थित एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गई थी. इस दौरान मीडिया दोनों से बाइट लेने की कोशिश कर रही थी, सवाल पर अशरफ ने कहा कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…बस इतना कहते ही हमलावरों ने दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, हत्यारे मीडियााकर्मी बनकर आए थे. हमले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. तो वहीं अतीक की हत्या के बाद से ही भाजपा नेता का पुराना ट्विट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो वहीं एक जाता ट्विट में उन्होंने अतीक की हत्या की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है- “बहुत बुरा हुआ.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.