Bharat Express

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट, यौन उत्पीड़न मामले में होगी सुनवाई

देश के शीर्ष पहलवानों ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसको लेकर लम्बे समय तक महिला व पुरुष पहलवानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया था.

Brij Bhushan Sharan Singh

बृज भूषण शरण सिंह (Image Source: PTI)

WFI के पूर्व अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यौन उत्पीड़न के मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं. इस सम्बंध में एक वीडियो में वह कोर्ट जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि शीर्ष पहलवानों ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसको लेकर लम्बे समय तक महिला व पुरुष पहलवानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया था.

बता दें कि, भारतीय कुश्ती संघ ( WFI) लम्बे वक्त से विवाद का सामना कर रहा है. जहां एक ओर देश के शीर्ष पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया और लम्बे वक्त तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए हर जांच के लिए खुद को तैयार बताया है. तो इसी विवाद के बाद उनको कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसी के बाद चुनाव हुआ तो उनके करीबी संजय सिंह को कुश्ती फेडरेशन में जीत मिल गई. इसका भी विरोध पहलवानों ने किया और कई पहलवानों ने तो कुश्ती छोड़ने की ही बात कह दी थी.

ये भी पढ़ें-UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सपा में फूट, CM योगी के समर्थन में आए 14 विधायक

संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जबकि बजरंग ने सरकार को अपना पद्म श्री अवॉर्ड वापस कर दिया था. इसी के बाद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था व सरकार ने भी माना था कि चुनाव नियम के खिलाफ हुए. हालांकि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले में तब कहा था कि, मैं पहले से कह रहा था वो (पहलवान) जो कर रहे हैं वो राजनीति से प्रेरित है, वह मुझको झुका हुआ देखना चाहते थे. मैंने बहुत कहा लेकिन उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी. मैं किसी के विरोध के कारण राजनीति नहीं छोड़ सकता. चुनाव कोर्ट की देख-रेख में हुए हैं, वो राजनीतिक विरोध कर रहे हैं तो करते रहें. इसी के साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा था कि, वह कुश्ती के साथ हैं. हालांकि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच जारी है.

इन्होंने लगाया है आरोप

मालूम हो कि, पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे. इनमें एक केस नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया था हालांकि वो बाद में अपने बयान से पलट गई थी तो वहीं बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read