वरुण गांधी (फोटो सोशल मीडिया)
Sanjay Gandhi Jayanti: यूपी की पीलीभीत सीट से भाजपा के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने पिता से संबंधित कुछ पुराने वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं और लोग उनके नाम के जयकारे लगाते हुए उनके ऊपर फूल-मालाओं की बारिश कर रहे हैं. वहीं वरुण ने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें एक असाधारण शक्ति बताया और कहा कि देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता को वो सलाम करते हैं.
बता दें कि आज यानी 14 दिसंबर को वरुण गांधी के पिता संजय गांधी का जन्मदिन है. इस मौके पर वरुण गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए भावुक दिखाई दिए हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं को एक वीडियो के माध्यम से अपने समर्थकों के बीच शेयर किया है. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने पिता संजय गांधी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पिता बड़ी संख्या में खड़े लोगों के बीच जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोगों से हाथ मिलाते और उन्हें नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं. वहीं लोग उनके ऊपर फूल-मालाओं की बारिश करते हुए उनकी जयकार लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि वरुण गांधी की लोगों के बीच कितनी लोकप्रियता थी. तो वहीं एक मौके पर संजय गांधी अपने समर्थकों से कहते हुए दिख रहे हैं कि अब आप सभी इतनी जोर से जय हिंद बोलें कि सीमा पार तक सुनाई दे. तो इसी के बाद भीड़ से जय हिंद की एक तेज आवाज आती है. इससे समझा जा सकता है कि लोग उनको कितना पसंद करते थे.
भावुक पोस्ट में वरुण ने लिखी है ये बात
अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर वरुण गांधी ने अपने मन के भावों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे पिता की मृत्यु तब हो गई जब वो 33 साल के थे. वो एक असाधारण शक्ति, दूरदर्शिता और जीवटता वाले व्यक्ति थे. आज, उनकी 77वीं जयंती है. मैं मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं, और भारत को उनके सपनों का देश बनाने के लिए उनके अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को सलाम करता हूं और मैं उनके अधूरे मिशन को हासिल करने का प्रयास करने का संकल्प लेता हूं…जय हिंद जय भारत’.
My father died when he was 33. He was a man of extraordinary strength, vision and vitality.
Today, on what would have been his 77th birth anniversary, I salute his commitment to our motherland, and his unwavering dedication and relentless efforts to make India the nation of our… pic.twitter.com/zrOst27aLA
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 14, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.