पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा (@BJP4India)
BJP National Executive Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा नेताओं को अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु बताए. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी धर्मो के लोगों से मिलने पर जोर दिया और पार्टी नेताओं से यूनिवर्सिटी, चर्च आदि जाकर लोगों से मिलने और बातचीत करने को कहा. उन्होंने पसमांदा, बोहरा, पेशेवर और शिक्षित मुसलमानों से बिना वोट की उम्मीद किए मिलने को कहा.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों से मिलें, कोई हमें वोट दे या न दे, लेकिन फिर भी जाकर सबसे मिलें. साथ ही पीएम मोदी ने नेताओं को किसी भी समुदाय के खिलाफ गलत बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी न करें. उन्होंने बीजेपी नेताओं को बेवजह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी.
पीएम मोदी ने 400 दिनों पहले ही लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने को कहा. भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पीएम के संबोधन के साथ समाप्त हुई. इस बैठक में तीन प्रस्ताव – एक राजनीतिक प्रस्ताव, एक सामाजिक व आर्थिक संकल्प और जी20 शिखर सम्मेलन पर केंद्रित एक विदेश नीति प्रस्ताव पारित किए गए.
जेपी नड्डा का बढ़ाया गया कार्यकाल
इस बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगामी लोकसभा चुनाव तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. सभी ने जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी. अब जून 2024 तक जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी साल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा था. इसके पहले वह 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे. उसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी की कमान संभाली थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. वहीं बैठक के दूसरे दिन ये तय हो गया कि पार्टी नड्डा के नेतृत्व में ही 2024 के लोकसभा चुनावों में उतरेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.